कबड्डी में गोभिया, अशोकपुर व क्रिकेट में त्रिलोकपुर ने मारी बाजी
By R.S. Dubey
बस्ती। गुरुवार को सांसद खेल महाकुम्भ के छठवें दिन हर्रैया विकासखण्ड के बीआरसी मैदान पर खेल का शुभारम्भ सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने खो-खो खेल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। साथ ही कबड्डी, क्रिकेट व दौड़ की प्रतियोगिता भी प्रारम्भ हुई। सांसद ने बताया की अंतिम दिन पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा जिसमें कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, क्रिकेट की विजेता टीम और दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
हर्रैया विकासखण्ड के सांसद खेल महाकुम्भ के आयोजक वरुण सिंह व खेल प्रभारी आशीष कुमार शुक्ल ने बताया कि गुरुवार को हुए खेल मे कबड्डी पुरुष वर्ग में अशोकपुर व गोभिया फाइनल में पहुँच चुकी हैं। क्रिकेट में सिटकहिया, त्रिलोकपुर, थारूपुर ने जीत दर्ज की है। खो-खो बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय निपनिया, मझौवा बाबू, जेआरसी इण्टर कॉलेज बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय निपानिया व जेआरसी इण्टर कॉलेज ने बाजी मारी है।
वरुण सिंह ने बताया शुक्रवार पूर्वाह्न में सभी खेलों का फाइनल मुकाबला होना है उसके पश्चात जो भी टीमें व खिलाड़ी जीतेंगे उन्हें अपराह्न पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत करके सम्मामित किया जाएगा। खेल प्रभारी आशीष कुमार शुक्ल ने बताया कि पुरस्कार वितरण में पुलिस महानिरीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस दौरान नीरज शुक्ल, हरिओम द्विवेदी, चुर्की बाबा, अविनाश श्रीवास्तव, मार्शल तिवारी, अतुल सिंह, शिवम तिवारी, कन्हैया पाठक, सन्नी सोनकर, अमिताभ सिंह, रंजीत सिंह, मो. रहमान, आशीष वर्मा, मो. सलीम, राज सिंह, मो. सलाम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे।