राज्य-: Uttar Pradesh (UP)
जिला-: Gorakhpur
खबरें
स्पोट्र्स कॉलेज से सीएम ने गोरखपुर को दी 1822 करोड़ रुपए की सौगात
By
हरिओम तिवारी ब्यूरो प्रमुख
शानदार रोड कनेक्टिविटी सीवरेज व जलनिकासी इंतजाम के मद्देनजर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने चार प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.करीब 5 बजे कार्यक्रम स्थल वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज के मंच से सीएम ने फ्लाईओवर सीवरेज जलनिकासी और फोरलेन के बड़े प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया।
1822 करोड़ रुपए की लागत वाली चार परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में सदर सांसद रवि किशन शुक्ला,महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक महेंद्र पाल सिंह, विधायक विपिन सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, विधायक श्रीराम चौहान, विधायक डॉ विमलेश पासवान,के साथ विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।सीएम योगी आदित्यनाथ जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया,उनमें सिटी के जलभराव की समस्या का ठोस समाधान करने वाली गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट भी है।गोड़धोइया नाला व रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार तथा नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन व ट्रीटमेंट के निर्माण से संबंधित परियोजना की कुल लागत 474.42 करोड़ रुपए है। रविवार को ही सीएम योगी ने 561.34 करोड़ रुपए की लागत वाली गोरखपुर सीवरेज योजना सी पार्ट 2 की भी आधारशिला रखी।