युवा समाजसेवी टीम ने मिठाई व रंग वितरण कर जताई होली की खुशी
By R.S. Dubey
झुग्गी झोपड़ी में गुसर बसर करने वालों के साथ पर्व मनाने की अनुभूति कुछ अलग ही-अमित यादव।
उन्नाव। जनपद में रंगों के पर्व पर झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले नौनिहालों के बीच मिठास घोलने की उद्देश्य से शहर की युवा समाज सेवी टीम संस्थापक अमित यादव (लोक नगर) की अगुवाई में शहर के लखनऊ राजमार्ग स्थित नवीन मंडी के पास रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के अलावा स्टेशन रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर, गांधी नगर तिराहा,मोती नगर रायबरेली क्रासिंग के पास,हिरन नगर पेट्रोल पंप के पास सहित अन्य जगहों पर ज़रूरत मंदो के बीच पहुचकर मिठाई, गुलाल, पापड़ ,व बच्चों को पिचकारीयां ,रंग व मुखोटे के साथ बिस्किट, टाफी ,फल आदि का वितरण किया।सेवाभाव के साथ में उपस्थित रहीं टीम वरिष्ठ समाजसेविका ज्योत्सना गोयल एडवोकेट पूर्व संयुक्त मंत्री प्रशासन उन्नाव बार एसोसिएशन टीम के संस्थापक अमित यादव ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी में गुसर बसर करने वालों के साथ पर्व मनाने की अनुभूति कुछ अलग ही है।इसी के चलते हमारी टीम ने पर्व की मिठास घोलने के लिये उनके बीच पहुंचकर जो भी हो सका वह किया गया है। इस दौरान प्रमुख रूप से ओमकार नाथ गौड़ ( मखदूम नगर देवगांव सफीपुर )अनुज कश्यप(सिविल लाइंस) सत्यम् कश्यप(बन्धुहार)व युवा समाजसेवी टीम के सक्रिय कार्यकर्ता अंकुल राज वर्मा, निशांत त्रिवेदी, विनायक मिश्रा,रौनक सक्सेना, कार्तिकेय मिश्रा आदि और भी युवा समाजसेवी रहें।