राज्य-: Uttar Pradesh (UP)
जिला-: Basti
खबरें
थाना कोतवाली को मिली सफलता
By
वी के त्रिपाठी मंडल ब्यूरो प्रमुख बस्ती
निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 512/2020 धारा 147,323,504,506,427,353 ipc व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त सत्य प्रकाश चतुर्वेदी पुत्र अज्ञात सा0 सियरापार थाना कोतवाली को 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र मालवीय रोड़ से किया गिरफ्तार
वी.के. तिवारी मंडल ब्यूरो प्रमुख बस्ती
मोबाइल नंबर 6394535292
बस्ती 16 सितम्बर 2020।जनपद बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह एंव क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव मय टीम द्वारा दिनांक 16 सितम्बर 2020 को मु0अ0सं0 512/2020 धारा 147,323,504,506,427,353 ipc व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त सत्य प्रकाश चतुर्वेदी पुत्र अज्ञात सा0 सियरापार थाना कोतवाली जनपद बस्ती को 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र मालवीय रोड़ से गिरफ्तार किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
वादी जितेन्द्र मौर्या अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र मालवीय रोड़ पर कार्यरत है जिन्हे दिनांक 15 सितम्बर 2020 को प्रदीप कुमार ,सत्य प्रकाश चतुर्वेदी एंव 5-6 अज्ञात लोगो द्वारा मारा-पीटा गया तथा बीच बचाव करने आये उपकेन्द्र के कर्मचारियों को भी मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी देते हुए उपकेन्द्र की कुर्सीयों को भी तोड़ा गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 512/2020 धारा 147,323,504,506,427,353 ipc व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया ।