राज्य-: Uttar Pradesh (UP)
जिला-: Maharajganj
राष्ट्रीय
युवा नेता के प्रयास से बन रहा है आरसीसी
By
R.S. Dubey
अवध नगरी से समीर सिद्दीकी
महराजगंज। निचलौल ग्राम पंचायत मिश्रौलिया व बैठवलिया में कई महीनों से इटहिया मार्ग तक सड़क पूरी तरह से जल जमाव होने के कारण पूरी टूटकर तालाब के रूप में तब्दील हो गया था।जिससे लोगों का आना-जाना दूभर हो गया था। लेकिन एक बार फिर युवा नेता प्रभाकर जायसवाल ने वो कर दिखाया जो काफी सालों से कोई नेता नहीं किया।अपनी मेहनत और लगन के वजह से सड़क निर्माण चालू करवाया। जिस काम को देखकर सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ताज़ा समाचार के अनुसार यह सीसी रोड व नाली की लागत लोक निर्माण अधिक्षण अभियंता श्री बी पी सिंह ने करीब ३५ लाख बताई है। लगभग ४०० मी मिश्रौलिया मार्ग से इटहिया मार्ग तक सड़क निर्माण प्रस्तावित किया गया है। सोनू, सुनिल, ऐखलाक, अंकित,सदाब, समीम,संदीप, आदि लोगो ने प्रसन्नता जाहिर व बधाई दी है।